Saturday, 7 March 2015

hair problem solution mask tips

Everyone has a bad hair day at some point and rather than panicking and rushing to the salon every time, you can soothe your tresses with some TLC at home. There are several DIY hair packs which can not only solve hair woes like damaged locks, hair fall, dandruff and dry hair but keep those dreaded bad hair days away. Makeover expert Aashmeen Munjaal offers a few healthy, easy-to-make hair packs using natural ingredients. 

Coconut and olive oils mask: This mask is best-suited for dry and frizzy hair. Its moisturising elements make hair soft and shiny. To make it, mix coconut and olive oils and apply it gently from root to tip of your hair. After that, keep your hair covered with a shower cap. Leave it for more than an hour. Then, rinse it off with a mild herbal shampoo and apply conditioner. 

Banana cream mask: Banana is a natural ingredient which makes hair strong by preventing your roots from getting damaged. Blend one overripe banana in a grinder. Then add one tablespoon of honey to it. Apply it on your hair, especially the roots. Leave it for 15 to 20 minutes and then rinse it off with lukewarm water. This will nourish your scalp. Use it if you have damaged, frizzy hair. 

Oatmeal hair mask: It is best-suited for those who have an oily scalp, dandruff, scalp irritation and inflammation. It helps in eliminating excessive oil and results in hair growth by treating dandruff and protecting hair follicles. Mix oatmeal, fresh milk and almond oil and make a paste. Ensure that your hair is free from tangles before applying the pack. Put it gently on your hair. Leave it for 15 to 20 minutes and then rinse it off with lukewarm water. Do this once a week. 

Hibiscus hair mask: It is a solution for weak roots as hibiscus is known to strengthen them. Soak hibiscus petals overnight in a cup of water. Then blend it with olive oil and raw milk. Apply this pack on hair. Keep the hair mask for 20 to 25 minutes and then rinse it with water. It will also make your hair soft and silky. 

Egg hair mask: Eggs are known do wonders for your hair. They are rich in protein, vitamins, essential fatty acids andantioxidants and help in shooing away common hair problems. This hair pack can help initiate hair growth. Use it if you see your hair is thinning or there are too many strands on your brush. To make it, take the white of one egg and mix in a teaspoon of olive oil. Beat to give a paste-like consistency and apply to the entire scalp and hair. Keep it on for about 15 to 20 minutes and then Right Click not allowed





बालों के लिए जरूरी है कि आप उनका खास खयाल रखें। अकसर हम बालों में होने वाली समस्‍याओं के लिए हेयर सैलून का रुख करते हैं। लेकिन, हम भूल जाते हैं कि हमारे घर पर ही कई ऐसी चीजें मौजूद हैं, जिनकी मदद से हम खुद अपने बालों से संबंधित समस्‍याओं को का निवारण कर सकते हैं। इसके लिए न तो ज्‍यादा  तामझाम की जरूरत है और साथ ही इन्‍हें करना भी काफी आसान है।नारियल और ऑलिव ऑयलनारियल और ऑलिव ऑयल का मास्‍क रूखे और उलझे बालों के लिए काफी जरूरी होता है। इसके पोषक तत्‍व बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाते हैं। इसे बनाने के लिए नारियल तेल में ऑलिव ऑयल मिलाकर इसे बालों की जड़ों से सिरों तक लगाएं। इसके बाद शॉवर कैप से अपने सिर को कवर कर लें। एक घंटे से भी अधिक समय तक इसे लगा रहने दें। इसके बाद माइल्‍ड हर्बल शैंपू से अपने बालों को धो लें और कंडीशनर लगाएं।

बनाना क्रीम मास्‍क कुदरती गुणों से भरपूर केला हमारे बालों की जड़ों को मजबूत बनाने में मदद करता है। यह हेयर डेमेज की समस्‍या को भी दूर करता है। एक केला छिलकर उसे ब्‍लैंड कर लीजिए। फिर इसमें एक चम्‍मच शहद मिला लीजिए। इस पेस्‍ट को अपने बालों पर लगा लीजिए। पेस्‍ट को खासतौर पर बालों की जड़ों में लगाइए। 15-20 मिनट तक इसे छोड़ दीजिए। इसके बाद गुनगुने पानी से सिर धो लीजिए। यह पेस्‍ट आपके स्‍कैल्‍प को पोषण देता है। यदि आपके बाले रुखे, बेजान और डेमेज हैं तो आपको यह पेस्‍ट इस्‍तेमाल करना चाहिए।
ओटमील हेयर मास्‍क ऑयली स्‍कैल्‍प की समस्‍या दूर करने के लिएओटमील मास्‍क काफी मदद करता है। यह स्‍कैल्‍प पर मौजूद अतिरिक्‍त ऑयल को हटाने में मदद करता है। इससे बालों की लंबाई बढ़ती है और डेंड्रफ की समस्‍या भी दूर होती है। ओटमील में ताजा दूध और बादाम का तेल मिलाकर पेट तैयार कर लीजिए। इस पेस्‍ट को लगाने से पहले इस बात का ध्‍यान रखें कि आपके बाल उलझे हुए न हों। इस मास्‍क को बहुत आराम से बालों पर 15 से 20 मिनट के लिए लगाएं। इसके बाद गुनगुने पानी से इसे धो दें। सप्‍ताह में एक बार इस मास्‍क को लगाने से आपके बालों से डैंड्रफ दूर हो जाती है। 
गुड़हल के फूलों का मास्‍ककमजोर बालों के लिए यह काफी फायदेमंद है। गुड़हल बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है। गुड़हल के फूलों को पूरी रात एक कप पानी में भिगोकर रखें। सुबह इसे ब्‍लैंड करके उसमे कच्‍चा दूध और ऑलिव ऑयल मिलाइये। इस पैक को बालों पर 20 से 25 मिनट तक लगाकर रखें। इसके बाद सामान्‍य पानी से इसे धो लें। इससे आपके बाल सॉफ्ट और सिल्‍की बनते हैं।
अंडे का मास्‍क अंडा हमारे बालों पर चमत्‍कारिक अस‍र दिखाता है। अंडे में प्रोटीन, विटामिन और फैटी एसिड होते हैं। अंडे में मौजूद एंटी-ऑक्‍सीडेंट्स बालों की सभी प्रकार की समस्‍याओं को दूर करने में असर दिखाती हैं। यह पैक बालों की लंबाई बढ़ाने में भी मदद करता है। इसे बनाने के लिए एक अंडे को फेंट लीजिये और इसमें एक चम्‍मच ऑलिव ऑयल मिला लीजिये। इस पेस्‍ट को अपने बालों और स्‍केल्‍प पर लगायें। इसे 15-20 मिनट तक बालों पर लगाये रखें। इसके बाद इसे ठंडे पानी और माइल्‍ड शैंपू से धो दें। 

No comments:

Post a Comment